Category Archives:  Spiritual

माँ लक्ष्मी और सूर्यदेव की पूजा इस विधि के अनुसार करने से होता है धनलाभ, दरिद्रता हो जाती है हमेशा के लिए दूर...जानिये

Sep 25 2019

Posted By:  Sanjay

माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है | मनुष्य के जीवन मैं जितनी भी परेशानिया आती है उन सब का कारण कही न कही धन ही होता है | जब इंसान धन प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करता है और उसे उतना धन प्राप्त नहीं होता जितना वो चाहता है तो वो माता लक्ष्मी के चरणों मैं ही जाता है | दूसरी तरफ देखा जाए तो सूर्य भगवान को भाग्य का देवता कहा जाता है जिन लोगो का भाग्य अच्छा होता है उनको जीवन मैं सभी प्रकार के सुखो का आनंद मिलता है उनके हर काम बड़ी आसानी से हो जाते है और उनके घर मैं कभी भी धन की कमी नहीं आती है | इसलिए यदि माता लक्ष्मी और सूर्यदेव की कृपा जिन लोगो पर होगी उन लोगो को जीवन मैं कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी और गरीबी और दरिद्रता उनको छू भी नहीं पाती है...


इस विधि से करें सूर्यदेव और माता लक्ष्मी की पूजा 



सूर्यदेव और माता लक्ष्मी की ये पूजा आपको रविवार के दिन ही करनी है | इस पूजा को करने के लिए आप खुली जगह चुने जहा सूर्य की रौशनी आती हो इसलिए आप ये पूजा घर की छत पर, बालकनी या और कही भी कर सकते है मगर वहा से सूर्यदेव नजर आने चाहिए | ये पूजा स्टार्ट करने से पहले आप पीले या सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण कर ले...


सर्वप्रथम आप ऐसा करें एक लकड़ी का पाठ( पाठिया ) ले उसके ऊपर आप लाल रंग का कपडा लपेटकर उसके ऊपर माता लक्ष्मी की प्रतिमा रख दें और घी के दो दीपक जलाये एक माँ लक्ष्मी के लिए और दूसरा सूर्यदेव के लिए | एक थाली मैं कपूर, तांबे के लोटे मैं जल और अन्य पूजन सामग्री ले | उस जल को माता लक्ष्मी के समीप रख दें और आप माता लक्ष्मी की पूजा आरती करें | पूजा पाठ करने के बाद अपने स्थान पर खड़े होकर सूर्यदेव को उस लोटे का जल चढ़ा दें | कपूर और दीपक से सूर्यदेव की आरती करें और अंत मैं अपने स्थान पर खड़े होकर तीन बार घूम कर सूर्यदेव की परिक्रमा लगा ले | इसके बाद आप माता लक्ष्मी और सूर्यदेव के सामने अपना माथा टेक कर अपनी समस्या बताये और उनसे प्रार्थना करें...

इस उपाय के आलावा आप रविवार के दिन सूर्यदेव भगवान का व्रत भी कर सकते है गरीबो को दान भी कर सकते | भूखे लोग और जानवरो को खाना खिला सकते है ऐसा करने से सूर्यदेव और माता लक्ष्मी आपसे जल्दी ही प्रसन्न हो जाएगी और आपकी समस्याओं का समाधान भी हो जायेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर